img-fluid

Kartik Aaryan ‘रूह बाबा’ बनकर फिर मचाएंगे धूम, जानें कब शुरू होगी ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग

July 26, 2023

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने साल 2022 में आई फिल्म फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आई थी, जिसके बाद फैंस फिल्म के तीसरे पार्ट की मांग कर रहे थे। इस बीच ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है कि कार्तिक जल्द ही इसके तीसरे पार्ट यानी ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ अगले साल यानी 2024 की फरवरी तक फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। फिल्म की इस समय स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। इसके अलावा टीम ने इस हॉरर कॉमेडी फ्रेंजाइजी के तीसरे पार्ट के लिए बेसिक प्लॉट को तैयार कर लिया है।


भूषण कुमार खुद फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के सभी पहलुओं को सही करने पर बारीकी से काम कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि फरवरी, 2024 तक फिल्म को फ्लोर पर आ जाएगी। वहीं, कहा जा रहा है कि मेकर्स ‘भूल भुलैया 3’ को साल 2024 में दीवाली पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग करने से पहले अभिनेता डायरेक्टर कबीर खान के साथ फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग पूरी करेंगे। डायरेक्टर अनीस बज्मी को फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ पर काम शुरू करने से पहले शाहिद कपूर के साथ अपनी अगली कॉमेडी फिल्म की शूटिंग करने की उम्मीद है।

Share:

  • Ekadashi 2023: एकादशी पर करें ये आसान उपाय प्रसन्‍न होंगी मां लक्ष्मी

    Wed Jul 26 , 2023
    उज्‍जैन (Ujjain)। एकादशी व्रत हिंदू धर्म (Ekadashi Vrat Hinduism) में काफी महत्व रखता है। एकादशी का दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एकादशी (Ekadashi 2023) के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा-अर्चना करने से भक्त को सुख-समृद्धि मिलने की मान्यता है। कहते हैं कि भगवान श्रीहरि की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved