
नई दिल्ली: ऊंची कीमतों के कारण देश के कई किसानों को टमाटर ने लखपति ही नहीं बल्कि करोड़पति तक बना दिया है. तेलंगाना में किसानों ऐसे किसानों की लाइन लग गई है, जिन्होंने टमाटर बेचकर इस आपदा को अपने लिए अवसर के रूप में तब्दील किया.
अगर बात तेलंगाना के मेदक जिले की करें तो टमाटर का प्रोडक्शन करने वाले महिपाल रेड्डी ने टमाटर की बिक्री से 1.8 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं कई दूसरे किसानों ने भी टमाटर बेचकर कम कमाई नहीं की. आइए आपको भी ऐसी ही कुछ कहानियों से रूबरू कराते हैं, जिन्होंने टमाटर बेचकर अपने को मालामाल कर लिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved