img-fluid

भोपाल से दिल्ली आने वाली वंदे भारत पर पथराव, ट्रेन के शीशे टूटे

July 27, 2023

नई दिल्ली। भोपाल से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Bhopal to Nizamuddin Railway Station) के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन पर यूपी में पथराव हुआ है. आगरा रेल मंडल में बुधवार को हुई इस पत्थरबाजी में ट्रेन के कोच के कई शीशे टूट गए. इस घटना से कोच में बैठे यात्री सहम गए. हालांकि राहत की बात रही कि किसी भी यात्री को इसमें चोट नहीं आई. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रेल अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे आगरा मंडल के मनिया और जाजऊ स्टेशनों के बीच ट्रेन पर पथराव की घटना हुई. इसमें सी-7 कोच की सीट नंबर 13-14 की खिड़की का शीशा टूट गया. इस घटना की सूचना के बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंची. आगरा रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई. यह ऐसी पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी भोपाल से निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हो चुका है.

Share:

  • विपक्षी हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित, काले कपड़े पहनकर पहुंचे सांसद

    Thu Jul 27 , 2023
    नई दिल्ली। विपक्ष (Opposition) ने मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। विपक्ष ने बुधवार को नोटिस दिया था, जिसे लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) ने स्वीकार कर लिया। अब लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) जो दिन तय करेंगे, उस दिन अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर चर्चा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved