मुंबई (Mumbai)। मुंबई पुलिस ने छोटा शकील गैंग के शूटर लईक अहमद फिदा हुसैन शेख (50) (Tar Laik Ahmed Fida Hussain Sheikh) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ठाणे रेलवे स्टेशन (Thane Railway Station) के पास से शेख (Hussain Sheikh)) को गिरफ्तार किया गया। शेख अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Sheikh Underworld Don Chhota Rajan) गिरोह के एक सदस्य की हत्या के मामले में आरोपी है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लईक शेख गैंगस्टर छोटा शकील के लिए काम कर रहा था और उसने वर्ष 1997 में छोटा राजन गैंग के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अदालत ने उसे इस मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया था। हमें सूचना मिली कि वह ठाणे के मुंब्रा में रह रहा है और हमने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved