नई दिल्ली (New Delhi)। देश में इस समय दुष्कर्म (gang rape) जैसी घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। हाल में निर्भया जैसा मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले में सामने आया कि अब उत्तर प्रदेश (Kanpur up) के कानपुर से रिश्तों शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पहले तो छात्रा का उसकी मामा के लड़के ने अपहरण कर लिया और फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर 4 दिन तक गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। 4 दिनों तक छात्रा की अस्मत को तार-तार करने के बाद युवक लड़की को रात के समय एक सुनसान सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। जब छात्रा पुलिस को बरामद हुई तो इस मामले से पर्दा हटा। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों की तलाश की जा रही है।
इस मामले में पीड़ित छात्रा के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। खुद पीड़ित छात्रा ने इस घटना की जानकारी देते कहा कि, “गैंगरेप के बाद मुझे चौराहे पर छोड़ दिया गया था जिसके बाद पुलिस मुझे आधी रात को थाने ले आई थी लेकिन आधी रात को थाने ले जाने के बाद भी पुलिस ने मेरे घर वालों को सूचना दोपहर में दी। पुलिस ने इस मामले में एक को तो गिरफ्तार किया है लेकिन बाकी को गिरफ्तार नहीं कर रही है”। वहीं, लड़की के पिता ने भी पुलिस की कार्यवाही और लेटलतीफी पर सवाल उठाए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved