
भोपाल। चुनावी साल में मध्यप्रदेश में तबादले का दौर जारी है। लगातार आईएएस आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे है। प्रदेश सरकार ने आज प्रशासनिक कार्य सुविधा की द्रष्टि से भारतीय पुलिस सेवा (IPS ) के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये हैं। गृह विभाग से जारी आदेश में 34 आईपीएस अधिकारियों के नाम हैं जिन्हें इधर से उधर किया गया है।
बता दें कि गृह विभाग ने सोमवार को 34 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस आदेश में कई जिलों के एसपी और एएसपी बदले गए हैं। IPS अरविंद कुमार को महानिदेशक होमगार्ड भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं राजेश चावला को महानिदेशक जेल मप्र, भोपाल बनाया गया है।


©2025 Agnibaan , All Rights Reserved