img-fluid

सरकार का राजकोषीय घाटा पहली तिमाही में 25.3 फीसदी रहाः सीजीए

August 01, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत सरकार (Government of India) का राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit) चालू वित्त वर्ष 2023-24 (Current financial year 2023-24 first quarter) की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 4,51,370 करोड़ रुपये (Rs 4,51,370 crore) रहा। यह समूचे वित्त वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य का 25.3 फीसदी है। वित्त मंत्रालय ने जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी है।


वित्त मंत्रालय के लेखा महानियंत्रक (सीजीए) ने सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में बताया कि 30 जून के अंत में राजकोषीय घाटा वास्तविक संदर्भ में 4,51,370 करोड़ रुपये रहा। यह समूचे वित्त वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य का 25.3 फीसदी है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में राजकोषीय घाटा बजट अनुमान को 21.2 फीसदी रहा था। सरकारी राजस्व एवं व्यय के बीच के अंतर को राजकोषीय घाटा कहा जाता है।

सीजीए के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में केंद्र का शुद्ध कर राजस्व 4,33,620 करोड़ रुपये रहा है, जो बजट अनुमान का 18.6 फीसदी है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध कर संग्रह 26.1 फीसदी था। अप्रैल-जून तिमाही में कुल व्यय 10.5 लाख करोड़ रुपये रहा, जो बजट अनुमान का 23.3 फीसदी है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 24 फीसदी रहा था।

आंकड़ों के मुताबिक केंद्र के कुल व्यय में से 7.72 लाख करोड़ रुपये राजस्व खाते से हुआ, जबकि 2.78 लाख करोड़ रुपये पूंजीगत खाते से गए हैं। सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 5.9 फीसदी तक सीमित रखने का लक्ष्य रखा है। पिछले वित्त वर्ष में यह जीडीपी का 6.4 फीसदी रहा था।

Share:

  • किसानों के हित में कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार : मुख्यमंत्री शिवराज

    Tue Aug 1 , 2023
    – मुख्यमंत्री ने किया हंडिया बैराज माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ((Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)) ने सोमवार शाम को देवास जिले की खातेगांव विधानसभा (Khategaon Assembly of Dewas District) में 1294 करोड़ (worth more than 1294 crores) से अधिक की हंडिया बैराज माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना (Handia […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved