img-fluid

कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं संग राहुल गांधी की बैठक आज, लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा संभव

August 02, 2023

नई दिल्ली। कांग्रेस अभी से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए विभिन्न राज्यों के पार्टी नेताओं के साथ अलग-अलग से बैठक कर रहे हैं। इसकी कड़ी में आज दोनों वरिष्ठ नेता कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक करेंगे।

बैठक में मौजूद रहेंगे यह नेता
कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक मामलों के पार्टी प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार समेत राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहेंगे।


कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी
बता दें, 10 मई को हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई थी। 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस ने 135 सीटें हासिल की। वहीं भाजपा 66 सीटें ही जीत सकी। उम्मीद है कि 10 अगस्त से पहले पीएम मोदी भी एनडीए समूहों के साथ बैठक कर सकते हैं। एनडीए 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपनी तैयारी कर रहा है।

Share:

  • जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाने की तैयारी में विपक्ष, खड़गे के अपमान का लगा रहे आरोप

    Wed Aug 2 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । अविश्वास (disbelief) प्रस्ताव (Proposal) पर 8 अगस्त से चर्चा का दौर (round ) शुरू होने जा रहा है, जो 10 अगस्त तक चलेगा। संभावनाएं (the possibilities) जताई जा रही हैं कि प्रधानमंत्री (Prime Minister )नरेंद्र मोदी इस प्रस्ताव पर आखिरी दिन जवाब (answer )दे सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved