
नई दिल्ली । लोकसभा में (In Lok Sabha) सांसदों के हंगामे से नाराज (Angry with the Ruckus of the MPs) लोकसभा अध्यक्ष (Speaker of the Lok Sabha) ओम बिरला (Om Birla) ने सदन की कार्यवाही (Proceedings of the House) का संचालन नहीं किया (Did Not Conduct) । लोकसभा में सांसदों के लगातार वेल में आकर नारेबाजी-हंगामा करने और सदन की कार्यवाही के लाइव प्रसारण के दौरान टीवी पर दिखाने की मंशा से मंत्रियों के सामने प्लेकार्ड लहराने से नाराज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को सदन की कार्यवाही का संचालन नहीं किया।
बुधवार को सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई। लेकिन, सदन की कार्यवाही का संचालन पीठासीन सभापति मिधुन रेड्डी ने किया तो वहीं दोपहर बाद 2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर पीठासीन सभापति किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी सदन को चलाते नजर आएं।
बता दें कि वर्तमान लोकसभा में अभी तक सदन का उपाध्यक्ष नहीं चुना गया है इसलिए स्पीकर की अनुपस्थिति में पीठासीन सभापति के पैनल में शामिल लोकसभा सांसद ही सदन की कार्यवाही का संचालन करते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों के व्यवहार को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं से अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है। इसे व्यक्त करने के लिए ही ओम बिरला बुधवार को सदन में नहीं आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved