img-fluid

टमाटर बेचकर करोड़पति बने किसान, किसी ने खरीदी कार तो कोई खरीद रहा ट्रैक्टर

August 06, 2023

नई दिल्ली: टमाटर के महंगे दामों ने जहां आम जनता के आंसू निकाल रखे हैं वहीं किसानों को इसने मालामाल कर दिया है. पिछले 2 महीने में कई किसान टमाटर बेच कर करोड़पति और लखपति बन गए हैं. दरअसल, टमाटर की आजकल कीमतें 250 से 300 रुपये किलो तक पहुंच गई हैं. जिसके चलते कई किसानों की कमाई करोड़ों में पहुंच गई. करोड़पति क्लब में आने के बाद किसानों ने अपना घर से लेकर ट्रैक्टर और कार तक खरीद ली है.

ऐसे में जबरदस्त फायदा होने से किसान 2023 का साल कभी भूल नहीं पाएंगे. हाल ही में तेलंगाना के पुलमामिदी के रहने वाले के अनंत रेड्डी ने टमाटर बेचकर नया ट्रैक्टर और ह्युंडई वेन्यू कार खरीद ली. इस कार की कीमत लाखों में है. किसान के मुताबिक, उसे टमाटर महंगे होने से इस साल प्रति एकड़ 20 लाख रुपये का फायदा हुआ है.

आलीशान घर भी है लिस्ट में
टमाटरों से हुई कमाई से कर्नाटक के टालाबिगाापल्ली के रहने वाले 35 साल के अरविंद ने 1.4 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. उन्होंने इस बार पांच एकड़ की जमीन में टमाटर की खेती की थी. इस कमाई से उन्होंने अपनी मां के लिए आलीशान घर खरीदा है. अरविन्द ने इस साल टमाटर बेचकर 3 करोड़ रुपये की कमाई की है.


मालामाल होते ही चुकाया कर्ज
बता दें कि टमाटर की फसल से अकसर किसानों को नुकसान हो जाता था. कभी बारिश तो कभी कड़ी धूप की वजह से टमाटर की फसल बर्बाद होने लगती है. इस साल भी बारिश और धूप के चलते कई जगह फसल बर्बाद हुई. वहीं, जिनकी फसल इस बीच बच गई वो मालामाल हो गए. अरपाती नरसिम्हा रेड्डी का कहना है कि टमाटर का कैरेट पहले 40 या 50 रुपये में बिक जाता था. जिससे उन्हें कुछ खास मुनाफा नहीं मिलता था. लेकिन इस साल कैरेट 2000 से 2500 रुपये में बिक रहा है.

नरसिम्हा ने इस बार 10 एकड़ जमीन में टमाटर लगाया था. दाम महंगे होने के चलते इस बार उनका कैरेट 4000 रुपये में बिका. नरसिम्हा के साथ उनके गांव के 150 किसानों ने दो से तीन करोड़ रुपये टमाटर बेचकर कमाए हैं. कर्नाटक के पाल्या गांव के रहने वाले सीताराम रेड्डी ने पिछले डेढ़ महीने में 50 लाख रुपये कमा चुके हैं. इस कमाई से उन्होंने अपने पिछले साल कर्ज चुका दिया है.

Share:

  • श्रद्धा कपूर ने जाहिर की इन दो शख्सियत की बायोपिक में काम करने की ख्वाहिश

    Sun Aug 6 , 2023
    मुंबई: श्रद्धा कपूर को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. साल 2010 में तीन पत्ती से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली श्रद्धा कपूर ने आशिकी 2 से लेकर हैदर तक हिंदी सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. रोमांटिक और इवेंट बेस्ड फिल्में कर चुकीं एक्ट्रेस ने बायोपिक में लीड रोल तक निभाया. बता दें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved