नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के वर्ल्ड कप मैच की तारीख बदल गई (world cup match date changed) है. भारत-पाकिस्तान का जो मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद (Ahmedabad) में होना था वो अब एक दिन पहले 14 अक्टूबर को होगा. सिर्फ भारत-पाकिस्तान का ही नहीं कुल 9 मैचों की तारीख बदली गई है. आपको बता दें बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने बताया था कि कुछ क्रिकेट बोर्ड्स शेड्यूल में बदलाव चाहते हैं इसलिए उनकी बात सुनी जाएगी. हालांकि एक खबर ये भी थी कि अहमदाबाद में 15 अक्टूबर से ही नवरात्रों का आगाज है और अगर उसी दिन भारत-पाकिस्तान का हाई-प्रोफाइल मैच हुआ तो सुरक्षा में दिक्कतें आ सकती है.
वैसे सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैच का कार्यक्रम ही नहीं बदला है. आईसीसी के नए शेड्यूल के मुताबिक कुल 9 मैचों की तारीख बदली है. इनमें भारत के 2 और पाकिस्तान के 3 मैच शामिल हैं. नए शेड्यूल के मुताबिक भारतीय टीम पाकिस्तान से 15 की बजाए 14 अक्टूबर को मैच खेलेगी. वहीं वो नेदरलैंड्स से अब 12 नवंबर को भिड़ेगी. नेदरलैंड्स से ये मुकाबला 11 नवंबर को खेला जाना था.
इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मुकाबला अब 12 अक्टूबर को होगा. ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की भिड़ंत 11 नवंबर को होगी. न्यूजीलैंड की बांग्लादेश से टक्कर 13 अक्टूबर को होगी. इंग्लैंड का मुकाबला अब अफगानिस्तान से अब 15 अक्टूबर को होगा. इस तरह कुल मिलाकर कुल 9 मैचों का शेड्यूल बदला गया है.
भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान, 14 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लागेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम नेदरलैंड्स, 12 नवंबर, बेंगलुरू
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved