img-fluid

राहुल गांधी ने बताया क्या है भारत माता से उनका नाता, बोले- यात्रा करते हुए दर्द में भी चलता रहा

August 15, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । ‘भारत जोड़ो’ यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दूसरे चरण की अटकलों के बीच कांग्रेस (Congress) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक की पहली पदयात्रा को याद किया है। मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट (social media post) के जरिए उन्होंने बताया कि वह लगातार दर्द से जूझ रहे थे, लेकिन यात्रा पूरी करने के लिए चलते रहे।

क्या बोले राहुल
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘बीते साल मैंने उस धरती पर चलते हुए 145 दिन गुजारे, जिसे मैं घर कहता हूं। मैंने समुद्र के किनारे से शुरुआत की थी और प्यारे कश्मीर की बर्फ तक पहुंचने के लिए गर्मी, धूल और बारिश, जंगल, शहरों और पहाड़ों से गुजरा।’ उन्होंने कहा, ‘सालों से मैं हर शाम 8 किमी दौड़ता हूं, तो मुझे लगा कि 25 किमी क्यों नहीं चल पाऊंगा? मैं आसानी से 25 किमी चल सकता हूं। मुझे भरोसा था कि यह आसान होगा।’


उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिनों में ही घुटने का पुराना दर्द लौट आया और पूरा घमंड टूट गया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने खुद को मेटल कंटेनर में अकेले रोते हुए पाया और यही सोच रहा था कि आगे का 3800 किमी का रास्ता कैसे पूरा करूंगा।’ उन्होंने बताया कि किसी भूखी लोमड़ी की तरह दर्द उनका पीछा करता रहा।

जब रुकने के बारे में सोचा…
राहुल ने कहा, ‘जब भी मैंने रुकने के बारे में सोचा, जब भी मैंने इसे छोड़ने के बारे में सोचा, तभी कोई आता और मुझे जारी रखने का तोहफा दे जाता। इनमें एक बार एक छोटी सी लड़की थी, जो एक सुंदर सा खत लेकर आई थी, कभी एक बुजुर्ग महिला थी, जो कुछ केले के चिप्स लाई थी। एक बार एक आदमी था, जो अचानक भागकर आया और मेरे गले लग गया।’

भारत माता से नाता
उन्होंने कहा, ‘भारत माता सिर्फ जमीन नहीं है। यह विचारों का एक सेट नहीं है। यह कोई खास संस्कृति, इतिहास या धर्म नहीं है। न ही यह जाति है, जो लोगों को दे दी गई है। भारत हर एक भारतीय की आवाज है। फिर इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि यह कितनी कमजोर या मजबूत है। भारत सभी आवाजों में दबा हुआ दर्द, खुशी और डर है।’

तैयार हो रहा है भारत जोड़ो 2.0 का खाका
एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि राहुल 2 अक्टूबर से भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत कर सकते हैं। कांग्रेस इसके आगाज गुजरात के के पोरबंदर से कर सकती है। साथ ही इसका समापन अरुणाचल प्रदेश को लोहित जिले के परशुराम कुंड में हो सकता है। खबर है कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में शुमार केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश रूट मैप को लेकर मंथन कर रहे हैं।

Share:

  • Bigg Boss OTT 2 Finale: एल्विश यादव बने शो के विनर, सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की

    Tue Aug 15 , 2023
    नई दिल्‍ली (New dehli)। बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी 2 (OTT 2) का फिनाले खत्म हो गया है। एल्विश यादव (Elvish Yadav) इस शो (show) के विनर (winner) बने हैं। उन्होंने फुकरा इंसान को हराकर इस सीजन (season) की ट्रॉफी (trophy) अपने नाम की। एल्विश की जीत पर उनके फैंस और फॉलोअर्स बहुत खुश हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved