
10 साल की औसत वर्षा की अपेक्षा 2.3 इंच और पिछले साल से 9 इंच कम बारिश, इस साल जून से अब तक 23.4 इंच बारिश, जबकि पिछले साल हो चुकी थी 32.7 इंच वर्षा… शनिवार से शुरू हो सकता है तेज बारिश का दौर
इंदौर, विकाससिंह राठौर। इस साल मानसून (Monsoon) की अच्छी शुरुआत होने के साथ माना जा रहा था कि शहर में बारिश के रिकार्ड टूटेंगे, लेकिन आधा अगस्त (August) सूखा निकल जाने के कारण एक नया रिकार्ड बन गया है। पिछले 10 सालों में मानसून के दौरान अब तक शहर में सबसे कम बारिश हुई है। पिछले 10 सालों के औसत की बात करें तो 16 अगस्त तक 25.7 इंच बारिश हो जाती थी, लेकिन इस साल अब तक सिर्फ 23.4 इंच बारिश ही रिकार्ड की गई है, वहीं पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक शहर में 9.3 इंच कम बारिश हुई है। मौसम विभाग की माने तो शनिवार से एक बार फिर तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग (weather department) द्वारा देश में मानसून की वर्षा की गणना 1 जून से की जाती है। इस हिसाब से 1 जून से अब तक देखें तो विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर 23.4 इंच बारिश रिकार्ड की गई है, जबकि पिछले 10 साल का औसत 25.7 इंच है, वहीं पिछले साल इस दौरान कुल 32.7 इंच बारिश रिकार्ड हो चुकी थी। इस तरह पिछले साल की अपेक्षा इस साल अब तक 9.3 इंच कम बारिश हुई है, जबकि जुलाई तक की स्थिति में शहर में बारिश का आंकड़ा पिछले सालों से काफी ज्यादा था, लेकिन अगस्त की शुरुआत से बारिश का दौर लगभग थमा हुआ है, जिसके कारण कुल बारिश के आंकड़ों में शहर पिछड़ता जा रहा है।
शहर पीछे ग्रामीण क्षेत्र आगे
एक ओर जहां कुल बारिश के मामले में शहर पिछले साल की अपेक्षा काफी पीछे रह गया है, वहीं शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो सभी स्थानों पर पिछले साल से ज्यादा बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश देपालपुर में हुई है। देपालपुर में अब तक 39.8 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि जिले की मानसून की कुल औसत बारिश ही 37.5 इंच है, वहीं दूसरी ओर महू में 23.6 इंच, सांवेर में 30.8 इंच, गौतमपुरा में 24.9 इंच और हातोद में 23.5 इंच बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। इस तरह पिछले साल की तुलना में सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा बारिश हुई है।
अगस्त के 15 दिनों में सिर्फ 1 इंच बारिश
विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर 1 अगस्त से आज सुबह तक कुल 1.14 इंच बारिश ही रिकार्ड की गई है। यानी इस साल मानसून में दर्ज कुल 23.4 इंच में से 22.3 इंच बारिश जुलाई में ही हो चुकी थी। इस तरह से पिछले 10 सालों में अगस्त के शुरुआती 15 दिन सबसे कम बारिश वाले रहे हैं, जिसके कारण कुल बारिश का आंकड़ा भी गड़बड़ा गया है।
मध्य शहर सबसे आगे
शहर में बारिश की गणना पश्चिम में विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर, मध्य में रीगल सर्कल स्थित वेदर मॉनिटरिंग स्टेशन पर और पूर्व में कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर होती है। इनमें विमानतल केंद्र मौसम विभाग का मुख्य केंद्र है। विमानतल और कृषि महाविद्यालय पर जहां 23.4 इंच बारिश हुई है, वहीं मध्य में सबसे ज्यादा 25.8 इंच बारिश रिकार्ड की गई है।
शनिवार से शुरू हो सकता है तेज बारिश का दौर
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश के लिए कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है। इसके साथ ही देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून का असर कमजोर ही नजर आ रहा है। बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बन रहा है, जिससे उम्मीद है कि शनिवार से शहर में कुछ दिन तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
एक नजर पिछले 10 साल में अगस्त में हुई बारिश पर
वर्ष…………………………बारिश
2013………………………12.9
2014………………………7.6
2015………………………17
2016………………………12.3
2017 ………………………8.6
2018………………………9.8
2019 ………………………12.7
2020………………………23.7
2021………………………6.1
2022………………………17
2023………………1.1 (अब तक)
(जानकारी मौसम विभाग के अनुसार)

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved