
इंदौर: मप्र विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट गुरुवार दोपहर जारी कर दी। इनमें इंदौर की राऊ सीट समेत मालवा-निमाड़ की 11 सीटें शामिल है। इंदौर जिले के राऊ से मधु वर्मा को फिर टिकट दिया गया है। पिछला चुनाव BJP यहां से 5700 वोटों से हार गई थी। मालवा-निमाड़ में कुल 66 सीटें आती हैं। इनमें से जिन 11 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, उनमें इंदौर की 1, खरगोन जिले की 2, देवास की 1, झाबुआ-आलीराजपुर की 3, धार की 2, उज्जैन की 2 सीट शामिल है।
मालवा निमाड़ की 66 में से 11 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए भाजपा ने
1. सोनकच्छ राजेश सोनकर
2. महेश्वर राजकुमार मेव
3. कसरावद आत्माराम पटेल
4. अलीराजपुर नागर सिंह चौहान
5. झाबुआ भानु भूरिया
6. पेटलावद निर्मला भूरिया
7. कुक्षी जयदीप पटेल
8. धर्मपुरी कालू सिंह ठाकुर
9. राउ मधु वर्मा
10. तराना ताराचंद गोयल
11. घटिया सतीश मालवीय
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved