img-fluid

एशियन गेम्स से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, स्प्रिंटर दुती चंद पर लगा 4 साल का बैन

August 18, 2023

नई दिल्ली: भारत (INDIA) की बेहतरीन महिला स्प्रिंटर दुती चंद (female sprinter Dutee Chand) पर चार साल का बैन (four year ban) लगा है. दुती डोप टेस्ट (dope test) में फेल हो गईं और इसी कारण उन पर बैन लगया है. टाइम्स ऑफ इंडिया कि रिपोर्ट के मुताबिक उनका बैन तीन जनवरी 2023 से शुरू होगा. उनका सैंपलस पांच दिसंबर 2022 को लिया गया था और तब से उन्होंने जितने भी टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया उनके रिजल्ट मान्य नहीं होंगे. दुती चंद ने दो डोप टेस्ट में फेल हुईं हैं.

दुती ने भारत को अपने खेल से कई पदक दिलाए हैं. उन्होंने जकार्ता में 2018 में खेले गए एशियन गेम्स में दो सिल्वर मेडर जीते थे. उन्होंने ये मेडल 100 और 200 मीटर में जीते थे. उनके नाम 100 मीटर में नेशनल रिकॉर्ड है जो उन्होंने जून 2021 में इंडियन ग्रां प्री में बनाया था.इसी साल सितंबर में एशियाई खेलों का आयोजन किया जाना है और इससे पहले भारत के लिए ये खबर अच्छी नहीं है. अखबार ने अपनी रिपोर्ट में एंडी डोपिंग डिसिपिनलरी पैनल के हवाले से बताया है कि दुती इस बात को साबित नहीं कर पाईं कि उन्होंने जो नियमों का उल्लंघन किया वो जानबूझ कर नहीं किया था बल्कि गलती से हो गया था.


दुती ने नेशनल डोपिंग एजेंसी नाडा (National Doping Agency NADA) के आर्टिकल 2.1 और 2.2 का उल्लंघन किया है. दुती का दिसंबर में 2022 में नाडा में दो बार टेस्ट हुआ था. उनके पहले सैंपल में प्रतिबंधित पदार्थ एनाबोलिक स्ट्रॉयड्स (anabolic steroids) पाया गया. वहीं दूसरे सैंपल में एंडारिने और ओस्टारिने पाए गए थे. एडीडीपी के मुताबिक, दुती जो पदार्थ लिए उन्हें ड्रग्स कंटेंट को वाडा की प्रतिबंधित पदार्थ की लिस्ट से चैक नहीं किए थे.

दुती के पास हालांकि इस बैन के खिलाफ अपील करने के लिए 21 दिन का समय है. उन्होंने तय किया है कि वह इस बैन के खिलाफ अपील करेंगी. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में दुती के वकील पार्थ गोस्वामी के हवाले से बताया है कि दुती इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगी. वह पैनल के इस फैसले के खिलाफ रिव्यू की अपील कर सकती हैं. जनवरी से दुती ने हालांकि किसी भी कॉम्पटिशन में हिस्सा नहीं लिया है क्योंकि नाडा ने उन्हें पहले से ही अस्थायी तौर पर बैन कर रखा था.

Share:

  • लालू प्रसाद यादव फिर जाएंगे जेल? जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI, 25 अगस्त को सुनवाई

    Fri Aug 18 , 2023
    नई दिल्ली। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर मुश्किलों में फंस सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में उनको मिली जमानत के खिलाफ याचिका दायर कर दी गई है। सीबीआई (CBI) की तरफ से ये याचिका दायर (filed a petition) हुई है जिस पर अब 25 अगस्त को सुनवाई होने जा रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved