
बेंगलुरु । बेंगलुरु में (In Bengaluru) शनिवार को (On Saturday) उदयन एक्सप्रेस में (In Udayan Express) आग लग गई (Catches Fire) । कोई हताहत नहीं हुआ (No Casualties) । सभी यात्रियों को सुरक्षित उताऱ लिया गया । रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दक्षिण-पश्चिम रेलवे की एक आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि ट्रेन सुबह करीब 5.45 बजे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंची थी। सुबह करीब 7.10 बजे बी1 और बी2 कोच में धुआं निकलने का पता चला और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
अग्निशमन सेवा कर्मियों की ब्रिगेड सुबह 7.35 बजे पहुंची और आग बुझा दी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने कहा कि किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। इसमें कहा गया है कि घटना के समय तक सभी यात्री उतर चुके थे और दोनों डिब्बे खाली थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved