
इंदौर (Indore)। प्रदेश में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर आज भाजपा कार्यालय में संभाग के सभी जिलों की बैठक हुई। बैठक में सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani), गुमान सिंह डामोर विशेष रूप से मौजूद रहे। वहीं संभागीय प्रभारी राघवेंद्र गौतम , मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने भी जन आशीर्वाद यात्रा की व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
सांसद लालवानी ने यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा संभवत 3 सितंबर से शुरू होगी। इंदौर संभाग और देवास जिले में यह यात्रा निकलेगी, जो 42 सीटों पर भ्रमण करेगी। यात्रा का समापन 20 सितंबर तक हो जाएगा। इसके बाद 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भोपाल में एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे। यात्रा के दौरान प्रदेश और केंद्र के कई नेता भी आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved