मुंबई (Mumbai)। हाल ही में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कृति सेनन (kriti sanon) को दिया गया। आलिया को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और कृति को ‘मिमी’ में उनके किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
इस अवॉर्ड के बाद आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और पिता महेश भट्ट बेहद खुश हैं। मीडिया से बात करते हुए सोनी राजदान ने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा, “हमें आलिया पर गर्व है। हम न केवल उनके काम के लिए, बल्कि इतनी कम उम्र में आलिया को दिए गए अवसरों के लिए भी बेहद आभारी हैं। यह किसी भी रचनात्मक व्यक्ति के लिए सर्वोच्च सम्मान है। हम खुश हैं।”
आरआरआर फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने ट्वीट कर आलिया भट्ट को बधाई दी है। ट्वीट में उन्होंने लिखा, “गंगू चांद थी और चांद ही रहेगी। आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए पुरस्कार मिलने पर बधाई।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved