इंदौर। दो दिन पूर्व स्कीम नंबर 78 स्थित सिका स्कूल (Sika School) के पास निपानिया (Nipania) निवासी रितिक राजपूत से मोबाइल (Mobile) लूटने वाले फरहान पिता मोहम्मद इलियास निवासी दयानंद कालोनी तथा समीर पिता शरीफ पटेल निवासी राधे विहार कालोनी को पकड़ा गया। आरोपियों से मोबाइल जब्त कर लिया गया है। इनसे पुरानी घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। इसी तरह रेलवे स्टेशन से यात्रियों का मोबाइल (Mobile) चुराने वाले रवि पिता श्रवण कुशवाह निवासी घटवरिया ललितपुर को पकड़ा गया। इसने रेलवे स्टेशन से जब एक यात्री का मोबाइल चुराया तो घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। उसके आधार पर पुलिस की टीम यूपी गई और उसे पकड़ लाई। इसी प्रकार पुलिस ने गुरुकुल कालोनी राऊ के राजेश पिता रमेशचंद्र को पकड़ा। इसने कल रेलवे स्टेशन के मुसाफिरखाने से एक महिला का मोबाइल चुरा लिया था, लेकिन शोर मचाने पर वहां मौजूद जवानों ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। इसी तरह तुकोगंज थाना क्षेत्र में पैदल जा रही नेहा लोहारिया से अपने साथी जयंत के साथ मिलकर मोबाइल लूटने वाले गोटू महाराज की चाल निवासी रोहित नानोरिया को मामले में पुलिस ने फुटेज और गाड़ी नंबर के आधार पर गिरफ्तार कर लिया, जबकि पहले एक अन्य आरोपी जयंत को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि रोहित फरार हो गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved