img-fluid

1 हादसे ने बदली जिंदगी, घर से भागकर डायरेक्टर संग रचाई शादी; 29 साल बाद भी सूनी है एक्ट्रेस की गोद

August 28, 2023

नई दिल्ली: सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) मनोरंजन की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम होने के साथ ही कभी हिम्मत न हारने की मिसाल भी हैं. इस एक्ट्रेस (Actress) की जिंदगी किसी के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन सकती है. ‘नागिन’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कस्तूरी’, ‘कहीं किसी रोज’ जैसे सीरियल्स से दर्शकों के बीच अपनी अनूठी पहचान बना चुकीं ये एक्ट्रेस महज 17 साल की थीं जब उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. 3 साल की उम्र से डांस सीख रहीं सुधा की तो मानो दुनिया ही उजड़ गई थी जब 17 साल की उम्र में एक हादसे में उन्होंने अपना एक पैर गंवा दिया था.

बस हादसे का शिकार हुईं सुधा चंद्रन बुरी तरह घायल हो गई थीं जिस वजह से डॉक्टर को उनका पैर काटना (leg amputation) पड़ा था. पैर गंवाने के बाद सुधा के आसपास के सभी लोगों ने मान लिया था कि ये एक्ट्रेस अब कभी डांस नहीं कर पाएंगी. लेकिन उनका जुनून और जज्बा ऐसा की दुखों और चुनौतियों के पहाड़ को चीरते हुए उन्होंने सफलता की एक नई दास्तां लिखी.

सुधा चंद्रन ने अपनी बायोपिक ‘नाचे मयूरी’ में खुद लीड रोल अदा कर अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में एक्ट्रेस का पूरा सफर दर्शाया गया है कि कैसे चुनौतियों से लड़ते हुए वह एक बार फिर अपने पैरों पर खड़ी हुईं. अब सुधा चंद्रन को अभिनय की दुनिय में 40 साल से ज्यादा समय हो चुका है. वह बीते 4 दशकों में कई सीरियल्स में वैंप बन खूब वाहवाही लूट चुकी हैं.


रिश्ते के सख्त खिलाफ था परिवार- अब अगर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 1992 में आई फिल्म ‘सीता-सलमा-सूजी’ के सेट पर उनकी मुलकात अस्सिटेंट डायरेक्टर रवि डांग से हुई थी. इस फिल्म के सेट पर ही ये दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे और दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया था. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तो तब आया जब एक्ट्रेस के परिवारवालों ने इस रिश्ते के लिए साफ मना कर दिया था. दरअसल, सुधा एक तमिल परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वहीं अस्सिटेंट डायरेक्टर रवि डांग एक पंजाबी हैं जिस वजह से एक्ट्रेस के घरवाले इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे.

भागकर रचाई शादी- पर वो कहते हैं ना कि दिल के आगे किसी की नहीं चलती और ऐसा ही कुछ इन दोनों के साथ भी हुआ . परिवार द्वारा रिश्ता ठुकराये जाने के बाद इस कपल ने भागकर मंदिर में शादी कर ली थी. इस कपल की शादी को लगभग 3 दशक हो चुके हैं, लेकिन आजतक ये कपल पेरेंट्स नहीं बना है और न ही उन्होंने बच्चा गोद लिया है. ये दोनों आपस में बेहद खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.

Share:

  • भाजपा की दूसरी सूची एक-दो दिन में नहीं तो राखी के बाद, पूरी पार्टी यात्रा की तैयारियों में लगी

    Mon Aug 28 , 2023
    मोदी भी व्यस्त, सीईसी की बैठक की तारीख भी तय नहीं इन्दौर। भाजपा (BJP) अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची एक-दो दिन में जारी कर सकती है। हालांकि अभी केन्द्रीय चुनाव समिति (central election committee) की बैठक तय नहीं हुई है। इस बीच प्रदेश के सभी नेता जनआशीर्वाद यात्रा में व्यस्त हो गए हैं। इसलिए सूची […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved