
इन्दौर। मधुमिलन चौराहे (Madhumilan Chauraha) को संवारने का काम निगम ने शुरू करा दिया। सबसे पहले बनी विशालकाय रोटरी को छोटा किया जा रहा है, ताकि यातायात की सुगम और बेहतर हो सके। इसके बाद वहां आसपास की सड़कों को संवारने के साथ-साथ फुटपाथ और आईलैंड बनाए जाएंगे। रोटरी के हिस्से को आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के साथ वेस्ट से बेस्ट कलाकृतियों से सजाया जाएगा।
मधुमिलन (Madhu Milan) से लेकर रीगल तक की सड़क को संवारने का काम तेजी से कराने के साथ-साथ मधुमिलन चौराहे (Madhumilan Chauraha) को भी संवारा जाना है। इसके लिए निगम ने अलग-अलग चार करोड़ के टेंडर जारी कर ठेकेदारों को काम सौंपे हैं। कई दिनों से मामला उलझन में था। पिछले चार-पांच दिनों से मधुमिलन चौराहे पर पं. जवाहरलाल नेहरू के प्रतिमा स्थल की रोटरी को छोटा किया जाने का काम शुरू किया गया है। रोटरी के कई हिस्से तोड़े जा रहे हैं और उसे छोटा किया जाएगा, ताकि यातायात में सुविधा हो सके। वर्तमान में रोटरी की अधिक चौड़ाई होने के कारण वाहन चालकों को काफी घूमकर जाना पड़ता है। निगम अधिकारी वैभव देवलासे के मुताबिक रोटरी को नए सिरे से संवारने के साथ-साथ वहां वेस्ट से बेस्ट की कलाकृतियां लगाई जाएंगी, साथ ही आकर्षक विद्युत साज-सज्जा भी होगी। इसके अलावा आसपास की सड़कों को बेहतर बनाने के साथ-साथ कुछ जगह आईलैंड बनाने का प्रस्ताव भी है। मधुमिलन चौराहा सबसे व्यस्त चौराहा है और कई सड़कों से वहां बड़ी संख्या में वाहन चालक दिनभर में गुजरते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved