img-fluid

मंदसौर में देर रात सोयाबीन से भरा ट्रक पलटा, हादसे में ड्राइवर की मौत, सुबह लोगों ने दी हादसे की सूचना

August 31, 2023

सीतामऊ। मंदसौर के सीतामऊ (Sitamau of Mandsaur) थाना क्षेत्र के ग्राम बेलारी में 8 लेन रोड़ बन रहा है जिस पर रोजाना कई बड़े वाहन शॉर्टकट रोड़ (shortcut road) होने से निकलते रहते हैं। रात के समय में चंदवासा से मंदसौर मंडी में सोयाबीन भरकर नवीन पिता कन्हैयालाल बागरी निवासी चंदवासा उम्र 40 वर्ष के लगभग एमपी 14GB 0362 में सोयाबीन भरकर मंदसौर मंडी के लिए जा रहे थे। ग्राम बेलारी में उतरते समय गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने से सोयाबीन से लदा ट्रक पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई।


देर रात हुए हादसे की किसी को खबर नहीं लगी। सुबह 7 बजे के लगभग लोगों ने मौके पर देखा तो गाड़ी के नीचे एक व्यक्ति दबा हुआ था जिसकी सूचना थाना सीतामऊ पर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिसबल मौके पर पहुंचा और ट्रक के नीचे शव को निकाला जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

Share:

  • कावेरी जल विवाद को लेकर मांड्या में किसानों ने पूरी रात विरोध-प्रदर्शन किया, जानें क्या है मामला

    Thu Aug 31 , 2023
    बंगलूरू। कर्नाटक में किसानों का एक समूह तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी देने के आदेश के विरोध में रात भर मोमबत्ती की रोशनी में धरना देता रहा। श्रीरंगपट्टनम के पास मांड्या में विरोध-प्रदर्शन गुरुवार सुबह भी जारी है। किसानों को कावेरी जल विनियमन समिति (CWRC) के उस अंतरिम आदेश पर की आपत्ति है जिसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved