
नई दिल्ली। दिल्ली में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है। दिल्ली के भैरों मार्ग के पास लोकल EMU ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया है। इस घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। बता दें कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। डीसीपी रेलवे ने कहा कि मरम्मत कार्य के लिए रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन (train) हरियाणा के पलवल से दिल्ली स्टेशन (Palwal of Haryana to Delhi Station) की ओर जा रही थी। हादसे (accident) के वक्त ट्रेन में कई यात्री सवार (Many passengers) थे। इस दौरान ट्रेन बेपटरी (derailment) हो गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त (damaged) हो गई। बता दें कि हादसे की वजह क्या थी अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved