img-fluid

तेलंगाना में दलितों पर अत्याचार! युवक और उसके दोस्त को उल्टा लटकाकर पीटा, नीचे जला दी आग

September 03, 2023

मंचिरियाल। तेलंगाना (Telangana) के मंचिरियाल जिले (Manchiriyal district) में दलित युवक और उसके दोस्त के साथ बर्बरता की गई। दोनों को एक शेड में रस्सी से बांधकर उल्टा लटकाया गया। इसके बाद उनके नीचे से आग लगा दी गई। तड़पते, चीखते-चिल्लाते हुए दोनों युवकों का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि दोनों युवकों ने बकरी चोरी की थी। मामला पुलिस तक पहुंच चुका है। तीन आरोपी गिरफ्तार (Three accused arrested) किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, झकझोर देने वाली यह घटना बीते शुक्रवार की है। मंदामर्री के रहने वाले रामुलु की बकरी लापता हो गई थी। रामुलु को शक था कि चरवाहे तेजा और उसके दलित दोस्त चिलुमुला किरण ने बकरी चोरी कर ली है। रामुलु ने दोनों को बहाने से शेड में बुलाया। इसके बाद रामुलु ने अन्य के सहयोग से दोनों को शेड में रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया। उनकी बर्बरतापूर्वक पिटाई की। फिर नीचे से आग जला दी। किसी तरह दोनों मुक्त हुए।

 


दलित चिलुमुला की पत्नी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। शनिवार को बेल्लमपल्ली एसीपी सदैया और एसएसआई चंद्रकुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसीपी सदैया ने कहा कि तीन आरोपियों रामुलु, स्वरूपा और श्रीनिवास को गिरफ्तार कर लिया गया है और वर्तमान में वे न्यायिक हिरासत में हैं। रामुलु और स्वरूपा पति-पत्नी हैं। जबकि श्रीनिवास उनका बेटा है। तीनों पर पर हत्या के प्रयास और दलितों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया गया है।

Share:

  • मशहूर टीवी कलाकार चाहत पांडे ने जाहिर की दमोह से चुनाव लड़ने की मंशा

    Sun Sep 3 , 2023
    दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh) के आमचौपरा गांव निवासी मशहूर टीवी कलाकार चाहत पांडे (Famous TV actor Chahat Pandey) ने दमोह विधानसभा से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है। आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद रविवार दोपहर मानस भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने दमोह विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved