
नई दिल्ली । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (British Prime Minister) ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ (With His Wife Akshata Murti) रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच (Amid Tight Security) प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर में (In Famous Akshardham Temple) ‘पूजा’ की (Performed ‘Puja’ ) ।
जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के दौरे पर आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री शुक्रवार दोपहर भारत पहुंचे। पहले दिन उन्होंने यहां अपने आधिकारिक आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
सुनक ने शनिवार को भारत मंडपम में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल हुए। रविवार सुबह वह अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट भी पहुंचे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved