
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के दौसा में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (VK Singh) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) अपने आप भारत के अंदर आएगा, थोड़ा इंतजार कीजिए. दरअसल, जनरल वीके सिंह से PoK के शिया मुस्लिमों की ओर से भारत का रास्ता खोलने की मांग को लेकर सवाल किया गया था. इसी सवाल के जवाब में उन्होंने ये बात कही.
राहुल गांधी पर भी कसा तंज
बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौसा जिला मुख्यालय से रवाना होने से पहले वीके सिंह समेत बीजेपी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने हिंदुत्व के मुद्दे पर राहुल गांधी की ओर से हाल में दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति भारत में पैंट-टी-शर्ट और विदेश में जाकर कुर्ता-पायजामा पहने, उसके लिए क्या कहा जा सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved