img-fluid

विजयवर्गीय आज अपने जन्मदिन पर सरकारी स्कूलों में 1 करोड़ रुपए के फर्नीचर भेंट करेंगे

September 12, 2023

  • क्षेत्र के छोटे-बड़े स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र मिलाकर 72 स्कूलों में होगा वितरण

इंदौर (Indore)। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय आज अपने जन्मदिन पर अपनी विधानसभा के 72 स्कूलों और आंगनवाड़ियों में करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक के फर्नीचर का वितरण करेंगे। विजयवर्गीय के जन्मदिन को सार्थक बनाते हुए आज दोपहर में सभी 72 स्कूलों के संचालकों को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में बुलाया गया है।


आज विजयवर्गीय का जन्मदिन भी है और रात से ही उनके घर पर बधाई देने के लिए समर्थकों का जमावड़ा हो रहा है। विजयवर्गीय दोपहर में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। इस मौके पर वे अपने क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सौगात देंगे। आज दोपहर वे जरूरत के हिसाब से 1 करोड़ रुपए के फर्नीचर, जिनमें कुर्सी-टेबल और अन्य सामान सम्मिलित हैं, स्कूल संचालकों को भेंट करेंगे। इनमें आंगनवाड़ी भी शामिल हैं, जहां से पिछले दिनों फर्नीचर की डिमांड आई थी। हालांकि इस क्षेत्र में पहले ही सीएम राइज स्कूल का निर्माण तेजी से चल रहा है। अहिल्याश्रम और मल्हाराश्रम जैसे स्कूलों का उन्नयन कर विधायक आकाश विजयवर्गीय ने उन्हें भी सीएम राइज स्कूल योजना में शामिल करवाया।

Share:

  • सनातन सबका बाप, डेंगू बोलने वाले पहले अपने दादा का नाम बताएं: प्रदीप मिश्रा

    Tue Sep 12 , 2023
    इंदौर: मध्यप्रदेश के सीहोर के प्रसिद्ध शिव महापुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जिन्होंने सनातन पर सवाल उठाए हैं. सनातन को बीमारी बताने वाले लोगों से प्रदीम मिश्रा ने कहा है कि वह लोग पहले अपने दादा-परदादा के नाम का पता लगाएं क्योंकि वह भी सनातनी ही थे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved