
इंदौर (Indore)। एक युवक की जघन्य हत्या करने के बाद उसके शव को भेरूघाट पर फेंका गया है। अभी न तो मृतक की पहचान हो पाई है और न ही आरोपियों के बारे में कोई सुराग हाथ लगा है। आशंका है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया है।
डीएसपी ग्रामीण उमाकांत चौधरी ने बताया कि खंडवा रोड स्थित भेरूघाट पर शनि मंदिर के समीप खाई में एक युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो साफ हुआ कि युवक की हत्या कर शव यहां फेंका गया। युवक के साथ पहले मारपीट की गई और फिर सफेद रंग के तौलिए से उसका गला घोंटा गया। यह भी प्रतीत हो रहा है कि साक्ष्य छुपाने के मकसद से हत्या कहीं और कर लाश यहां फेंकी गई। मृतक के पास से पहचान से संबंधित किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं मिला है। मृतक नीले रंग की टी-शर्ट पहना हुआ है। उसकी अनुमानित उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved