img-fluid

इस शहर के अंदर एक दिन में 12 से ज्यादा लोगों को सांप ने डसा, तीन की हुई मौत; जानें वजह

September 12, 2023

फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दर्जन से ज्यादा लोगों को एक ही दिन में सांप ने डसा लिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, सर्पदंश से जख्मी हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके में लोग डरे हुए हैं।

दरअसल, तीन दिन से फर्रुखाबाद में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से चारो तरफ पानी ही पानी भर गया है। पानी भरने से सांप बिलों से निकलकर सूखे स्थानों और घरों में पहुंच रहे हैं। इस कारण एक ही दिन में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को सांपों ने डसा हैं।


सर्पदंश का शिकार हुए लोगों को उपचार के लिए डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई। प्रशांत निवासी पुंथर थाना कम्पिल, सदानन्द निवासी हुसैनपुर कोतवाली फतेहगढ़ और आरती निवासी तेहरापुर मड़ैया थाना पाली जनपद हरदोई की उपचार के दौरान मौत हो गई। फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share:

  • कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के वैकल्पिक विमान को तकनीकी खराबी के कारण लंदन डायवर्ट किया गया

    Tue Sep 12 , 2023
    नई दिल्ली । कनाडा के प्रधानमंत्री (Canadian Prime Minister) जस्टिन ट्रूडो के वैकल्पिक विमान (Justin Trudeau’s Alternate Plane) को तकनीकी खराबी के कारण (Due to Technical Glitch) लंदन डायवर्ट किया गया (Diverted to London) । कनाडा से आ रहे ट्रूडो के वैकल्पिक विमान को भी लंदन डायवर्ट कर दिया गया है, जिससे उनकी वापसी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved