
उज्जैन/इंदौर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Uttar Pradesh Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में (In Mahakaleshwar Temple Ujjain) विशेष पूजा-अर्चना की (Performed Special Prayers) ।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार को मध्य प्रदेश आना हुआ। वह हवाई मार्ग से इंदौर पहुंचे और फिर वहां से हेलीकॉप्टर से उज्जैन के लिए रवाना हुए।
योगी आदित्यनाथ ने उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की और महाकाल का विशेष अभिषेक किया। इसके बाद वे भर्तृहरि की गुफा पहुंचे और दर्शन किया। मुख्यमंत्री योगी उज्जैन से इंदौर पहुंचे और उन्होंने राजवाड़ा में स्थित देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद नाथ मंदिर रवाना हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved