img-fluid

गदर-2 मूवी देख रहे युवक की हत्या, हैरान कर देगा पूरा मामला

September 16, 2023

भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई (Bhilai of Chhattisgarh)से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां ‘गदर-2’ मूवी (‘Gadar-2’ Movie) देख रहे एक युवक की हत्या (murder of young man) हो गई. बताया जा रहा है कि मूवी देखते वक्त कुछ युवक आए और सभी ने मिलकर युवक के साथ जमकर मारपीट की जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि पूरा मामला नारा लगाने से जुड़ा हुआ है.

भिलाई के कुर्सी पार में मलकीत (Malakit) नाम का युवक मैदान में बैठकर ‘गदर-2’ फिल्म देख रहा था, फिल्म देखते देखते उसने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. थोड़ी देर तक माहौल ठीक रहा लेकिन बाद में कुछ युवक वहां आए और उसे बेरहमी से पीटने लगे, अस्पताल में युवक की मौत के बाद पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.


घटना में युवक की मौत के बाद पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की है. चारों आरोपी संदिग्ध बताए जा रहे हैं. वहीं घटना के बाद आक्रोशित होकर सिख समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. जिसके बाद मौके पर पुलिस विभाग ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करके मामला कंट्रोल में किया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस आईटीआई ग्राउंड में यह घटना हुई है, वह नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है, जहां हर वक्त आपराधिक किस्म के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है, इस दौरान अगर कोई अकेला मिलता है तो उसके साथ मारपीट जैसी घटना आम बात हो गई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ भी आक्रोश है.

Share:

  • "मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना" का शुभारंभ रविवार को

    Sat Sep 16 , 2023
    मुख्यमंत्री चौहान भोपाल से करेंगे योजना का शुभारंभ 17 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक भरे जायेंगे आवेदन इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार 17 सितंबर को प्रातः 10 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का शुभारंभ करेंगे। राज्य-स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण समस्त जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved