मुंबई (Mumabi)। करीना कपूर खान और शाहिद कपूर (Kareena Kapoor Khan and Shahid Kapoor) स्टारर ”जब वी मेट” दर्शकों की सबसे पसंदीदा फिल्म है। 2007 में रिलीज हुई यह फिल्म जबरदस्त हिट रही और आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती है। फैंस अक्सर फिल्म के सीक्वल की मांग करते थे। इसी बीच इस फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ”जब वी मेट” के सीक्वल पर जल्द ही काम शुरू होगा। अष्टविनायक फिल्म्स के मालिक राज मेहता ने हाल ही में इस फिल्म के बारे में जानकारी दी है। कहा जा रहा है कि पहले पार्ट को डायरेक्ट करने वाले इम्तियाज अली ही दूसरे पार्ट को डायरेक्ट करेंगे।
उसी साल ”जब वी मेट” कुछ सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई। उस वक्त शाहिद कपूर ने इस फिल्म के सीक्वल पर कमेंट किया था। शाहिद ने कहा कि सब कुछ फिल्म की स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है। आज भी दर्शकों के दिमाग में शाहिद और करीना की ”जब वी मेट” की जगह कोई फिल्म नहीं ले पाई। ऐसे में दर्शक इसके सीक्वल के लिए काफी उत्साहित हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved