img-fluid

पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, लोगो ने घर से गाड़ी निकालना किया बंद

September 18, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। पाकिस्तान (Pakistan)में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड (record prices)चाई पर पहुंच गई हैं। यहां पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)की कीमत 300 रुपये/लीटर से ज्यादा हो गई है। पाकिस्तानी लोग घर से गाड़ी निकालने से डर रहे हैं।

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण पाकिस्तान में फ्यूल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में एक लीटर पेट्रोल की कीमत PKR (पाकिस्तानी रुपया) 333.38 है, जबकि हाई-स्पीड डीजल की कीमत PKR 329.18 प्रति लीटर है। पाकिस्तान सरकार ने कथित तौर पर पेट्रोल और डीजल की प्रति लीटर कीमत क्रमशः PKR 26.02 और PKR 17.34 बढ़ा दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है।


कब-कब हुई बढ़ोतरी?

इससे पहले अगस्त में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। दरअसल, अगस्त में एक पखवाड़े के भीतर दो बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। पिछले महीने देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः PKR 32.41 और PKR 38.49 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। अब, एक महीने के भीतर, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संयुक्त वृद्धि PKR 58.43 और PKR 55.83 प्रति लीटर है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अगस्त में महंगाई दर में 27.4 फीसदी की बढ़ोतरी के कारण फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी है कारण

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल ऐसे समय में आया है, जब देश की अर्थव्यवस्था खराब चल रही है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण लिया गया है।

Share:

  • एक्ट्रेस जरीन खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, कथित तौर पर धोखाधड़ी का आरोप

    Mon Sep 18 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । जरीन खान (Zarine Khan)के खिलाफ गिरफ्तारी (arrest)वारंट जारी हुआ है। कोलकाता की एक अदालत ने यह गिरफ्तारी वारंट (arrest warrant)जारी किया है। 2018 में जरीन खान के खिलाफ कथित तौर पर धोखाधड़ी (Fraud)का आरोप लगा था और मामला दर्ज कराया गया था। जरीन खान के खिलाफ कोलकाता की एक अदालत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved