img-fluid

एक्ट्रेस जरीन खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, कथित तौर पर धोखाधड़ी का आरोप

September 18, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । जरीन खान (Zarine Khan)के खिलाफ गिरफ्तारी (arrest)वारंट जारी हुआ है। कोलकाता की एक अदालत ने यह गिरफ्तारी वारंट (arrest warrant)जारी किया है। 2018 में जरीन खान के खिलाफ कथित तौर पर धोखाधड़ी (Fraud)का आरोप लगा था और मामला दर्ज कराया गया था।


जरीन खान के खिलाफ कोलकाता की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। उन पर कथित तौर पर धोखाधड़ी का आरोप है। साल 2018 में जरीन खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद जांच अधिकारी ने चार्जशीट दायर की थी लेकिन जरीन खान ने ना तो जमानत के लिए अपील की और ना ही अदालत के सामने पेश हुईं। उनके बार-बार गैरहाजिर रहने पर अब अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया। इस पूरे मामले पर जरीन खान ने कहा कि वह खुद भी हैरान हैं।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, साल 2018 में जरीन खान को कोलकाता में एक दुर्गा पूजा कार्यक्रम में परफॉर्म करना था। आयोजक उनके आने का इंतजार करते रहे लेकिन वह नहीं आईं। पुलिस के मुताबिक, एक आयोजक ने जरीन खान और उनके मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की। तब दोनों के खिलाफ एफआईआर की गई और उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया। जरीन खान पूछताछ के लिए नहीं आईं। उन्होंने आयोजकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने गलत जानकारी दी। आयोजकों ने बताया था कि बंगाल की मुख्यमंत्री सहित कई बड़े मंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे। बाद में उनकी टीम को पता चला कि यह कार्यक्रम बहुत छोटे स्तर का है। उनका यह भी कहना था कि फ्लाइट के टिकट्स और रहने की व्यवस्था को लेकर भी ठीक जानकारी नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया

जमानत की नहीं की अपील
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जरीन खान ने आयोजकों के खिलाफ स्थानीय अदालत में केस दर्ज कराया था। जांच के बाद उनके और उनके मैनेजर के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी। इस मामले में उनके मैनेजर अदालत में पेश हुए और जमानत मांगी जबकि एक्ट्रेस ने ऐसा नहीं किया।

मामले पर क्या बोलीं जरीन
गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर जरीन खान ने इंडिया टुडे ग्रुप से बात करते हुए कहा, ‘मुझे भरोसा है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। मैं भी हैरान हूं और अपने वकीलों से संपर्क में हूं। मैं आपको बाद में स्पष्ट रूप से बता पाऊंगी। इस मामले में अभी आप मेरे पीआर से बात कर सकते हैं

Share:

  • इस वजह से इरफान खान से नाराज हो गए थे विशाल भारद्वाज, 3 साल तक नहीं उठाया फोन

    Mon Sep 18 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj)ने खुलासा किया कि इरफान खान (irfan khan)से वह बीच में इस कदर नाराज (Angry)थे कि उन्होंने 2-3 साल तक बात नहीं की। इरफान फोन (Phone)करते थे लेकिन वह उठाते नहीं थे। फिर सात खून माफ के वक्त उनके बीच पैचअप हुआ। 2003 में आई ‘मकबूल’ में इरफान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved