img-fluid

शहर में पानी ही पानी फिर भी 37 टंकियां खाली

September 18, 2023

कई क्षेत्रों में पानी के लिए मची किल्लत, लोग हुए परेशान, 11 टंकियां अधूरी ही भर पार्इं, चार से पांच दिनों के बाद ही सुधरेगा सिस्टम

इंदौर। भारी बारिश के बाद परेशानियों से मुकाबला कर रहे शहर के लोगों को आज फिर पीने के पानी के लिए मशक्कत करना पड़ी। 37 से ज्यादा टंकियां पूरी तरह खाली रहीं, जबकि 11 टंकियां अधूरी भर पाईं। इससे शहर की सैकड़ों कालोनियों और बस्तियों में पानी को लेकर संकट मच गया। लोग पानी के लिए भटकते रहे। चार से पांच दिनों में ही स्थिति सुधरने की उम्मीद है।


नर्मदा में आई बाढ़ और जलस्तर बढऩे के कारण जलूद इंटकवेल के कई पंप पानी में डूब गए और कुछ पंपों को बंद करना पड़ा। इसी के चलते पिछले दो दिनों से शहर में पीने के पानी की किल्लत मची हुई है। नर्मदा प्रोजेक्ट (Narmada Project) के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक फिलहाल जलूद में 180 एमएलडी के पंप ही चल रहे हैं, जिससे थोड़ा बहुत पानी इंदौर(Indore) में सप्लाय किया जा रहा है और पानी कम होने का इंतजार किया जा रहा है, ताकि वहां सुधार कार्य पूरे किए जा सकें।
यह टंकियां रहीं खाली

अधिकारियों के मुताबिक बिलावली, भंवरकुआं, खातीवाला टैंक, स्नेहनगर, गाड़ी अड्डा, पागनीसपागा, एमवाय अस्पताल, तुकोगंज, काटन अड्डा, भागीरथपुरा, महालक्ष्मी नगर, आंबेडकर नगर, एमआईजी, बजरंग नगर, नंदानगर, वीणा नगर, स्कीम 54, 74, 114, नानक नगर, महावीर नगर, सिलिकॉन सिटी, स्कीम 78-फेस-1 और 2, लोहा मंडी, राजीव आवास विहार स्कीम 113, स्कीम 136 की टंकियां पूरी तरह खाली रहीं और 11 टंकियां अधूरी भर पाईं।

अभी भी गलियां-सडक़ें डूबीं… सबसे ज्यादा पानी निकासी करने वाली गाडिय़ों की मांग

पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते शहर की कई मल्टियों के तलघर में अभी भी पानी भरा हुआ है और इलेक्ट्रिक पैनल तक पहुंचे पानी के कारण बिजली व्यवस्था भी ठप है। ऐसे में 50 से ज्यादा मल्टियों के रहवासियों ने निगम से पानी निकासी के लिए संसाधन देने की मांग की है। पलासिया से लेकर सपना-संगीता, नवलखा, माणिकबाग, सिंधी कालोनी, भंवरकुआं और अन्नपूर्णा क्षेत्र की कई मल्टियों के तलघरों में पानी भर गया था, जिसकी शिकायत संबंधित झोनलों पर रहवासियों द्वारा की गई थी। अफसरों के मुताबिक कई मल्टियों के तलघरों में बड़ी मात्रा में पानी जमा है, जिसके कारण वहां करंट फैलने का अंदेशा बढऩे के चलते बिजली बंद कर दी गई थी। अब निगम कंट्रोल रूम से लेकर झोनलों पर रहवासियों की शिकायतें आ रही हैं और वे बड़ी गाडिय़ों की मांग कर रहे हैं, ताकि तलघरों से पानी निकासी की जा सके।

Share:

  • दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर कल आधी रात के बाद यातायात शुरू

    Mon Sep 18 , 2023
    मध्यप्रदेश के हिस्से में होगा आवागमन – 7 इंटरचेंज से दाखिल हो सकेंगे वाहन, 11 हजार करोड़ आई लागत, 350 रुपए से अधिक लगेगा टोल टैक्स भी इन्दौर (Indore)। दिल्ली-मुंबई 8 लेन का 245 किलोमीटर का जो मध्यप्रदेश का हिस्सा है उस पर कल आधी रात के बाद यातायात दौडऩे लगेगा। 11 हजार करोड़ रुपए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved