img-fluid

संसद में सुप्रिया सुले ने की PM मोदी की तारीफ, जानिए क्या कहा

September 18, 2023

नई दिल्ली: संसद ने विशेष सत्र (Parliament held special session) के पहले दिन सोमवार को पुराने संसद भवन (Parliament House) में लोकसभा में अपना आखिरी भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) से लेकर अपने पूर्ववर्ती पीएम मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के योगदान को सराहते हुए राष्ट्र निर्माण में सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को याद किया. पीएम मोदी ने 14-15 अगस्त, 1947 को आधी रात में संविधान सभा में जवाहर लाल नेहरू द्वारा दिए गए ऐतिहासिक भाषण ‘ट्रिस्ट विद डेस्टिनी’ को याद करते हुए कहा कि पंडित नेहरू का वह भाषण हम सबको प्रेरित करता रहेगा. उन्होंने अपने संबोधन में संसद के 75 वर्षों के ऐतिहासिक योगदान को भी सदन के सामने रखा.

पीएम मोदी के भाषण की सभी तारीफ कर रहे हैं. बारामती से राष्ट्रावादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने भी पीएम मोदी के भाषण की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को उन दो भाजपा नेताओं की याद दिलाई, जिनका नाम लेना वे भूल गए. एनसीपी सांसद ने कहा, “…मैं आज प्रधानमंत्री के भाषण की सराहना करती हूं जहां उन्होंने सराहना की कि शासन निरंतरता है. इस देश के निर्माण में पिछले 7 दशकों में विभिन्न लोगों ने योगदान दिया है, जिसे हम सभी समान रूप से प्यार करते हैं. चाहे आप इसे इंडिया कहें या भारत, यह आपका अपना देश है. हम सभी यहीं पैदा हुए हैं, हम सभी यहां आकर धन्य हैं…”


बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने आगे कहा, “मैं उन दो लोगों को रिकॉर्ड पर रखना चाहूंगी जिनका आज भाजपा ने उल्लेख नहीं किया है, जिनसे मैं अपने संसदीय कार्यों में अत्यधिक प्रभावित रही हूं और जो भाजपा से आते हैं. मुझे अब भी लगता है कि वे सबसे बड़े नेताओं में से एक थे और असाधारण सांसद थे जिनका हम आदर करते थे – सुषमा स्वराज और अरुण जेटली. वे लगातार सहकारी संघवाद की बात करते रहे.”

सुले ने संसद की पुरानी इमारत की विरासत और इसमें कायम लोकतांत्रिक मूल्यों की सराहना करते हुए केंद्र सरकार से महाराष्ट्र में सिंचाई और बैंक घोटालों की जांच शुरू करने का भी अनुरोध किया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सांसद ने यह बात पीएम मोदी के भाषण के संदर्भ में कही, जहां उन्होंने कहा था कि एनसीपी का मतलब ‘नेचुरली करप्ट पार्टी’ है.

इससे पहले पीएम मोदी ने सदन में अपने पहले दिन को याद करते हुए कहा कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर गुजारा करने वाला गरीब का बच्चा देश की संसद तक पहुंच गया. उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि देश इतना मान सम्मान देगा और प्यार देगा. पीएम मोदी ने कहा, “पिछले 75 वर्षों में दोनों सदनों को मिलाकर 7,500 के लगभग जनप्रतिनिधि (सांसद) जिसमें 600 के लगभग महिला जनप्रतिनिधि भी शामिल रही है, ने देश के निर्माण में अपनी अपनी भूमिका निभाई है. जवाहर लाल नेहरू से लेकर शास्त्री,अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह तक बड़ी श्रृंखला रही है जिन्होंने देश का नेतृत्व किया है. आज का दिन इन सबके गुणगान करने का अवसर है.”

75 वर्षों की संविधान सभा और भारतीय संसद की यात्रा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस संसद ने पंडित नेहरू का आधी रात का ऐतिहासिक भाषण सुना, अटल बिहारी वाजपेयी का ‘यह देश रहना चाहिए’ के ऐतिहासिक भाषण का गवाह बना, बांग्लादेश की मुक्ति भी देखी,आपातकाल भी देखा, फिर लोकतंत्र की वापसी भी देखी, ग्रामीण मंत्रालय बनने का गवाह बना, मतदान की उम्र को 21 से घटाकर 18 इसी सदन ने किया, नरसिम्हा राव सरकार के आर्थिक सुधारों और साहसिक फैसलों का गवाह बना, अटल सरकार में सर्वशिक्षा अभियान और परमाणु परीक्षण एवं आदिवासी और नॉर्थ ईस्ट मंत्रालय भी बनते देखा और मनमोहन सिंह सरकार में कैश फ़ॉर वोट कांड भी देखा.

Share:

  • ओंकारेश्वर में बाढ़ पीड़ितों ने CM शिवराज पर लगाए आरोप, इस गलती से आ गई बाढ़!

    Mon Sep 18 , 2023
    खंडवा: दो दिनों तक लगातार बारिश होने की वजह से पूरा निमाड़ क्षेत्र (Nimar area) पानी-पानी हो गया. पानी की बाढ़ उतरने के बाद अब तबाही के मंजर दिखने लगे हैं. गांव से लेकर शहर तक लोग अब अपने आशियाना समेट रहे हैं. गांव, खेत और खलिहानों में भी पानी ने नुकसान पहुंचाया है. पानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved