मुंबई (Mumbai) । अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा, “एक अभिनेत्री के रूप में वह बेहतरीन हैं, लेकिन उनकी अन्य समस्याएं भी हैं। हाल ही में अनुराग कश्यप और एक्टर जीशान अय्यूब (zeeshan ayub) ने एक साथ एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में जब जीशान ने कंगना को लेकर बयान दिया, तो अनुराग ने उन्हें टोकते हुए कंगना के बारे में अपनी राय रखी।अनुराग कश्यप और कंगना रनौत ने 2013 की हिट फिल्म ‘क्वीन’ में साथ काम किया था। इसका निर्देशन फैंटम फिल्म्स ने किया था, जिसके सह-स्वामित्व अनुराग कश्यप थे। जीशान अय्यूब एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप के साथ शामिल हुए थे। उन्होंने कंगना रनौत के साथ ‘तनु वेड्स मनु’ (2011), ‘रिटर्न्स’ (2015) और ‘मणिकर्णिका’ (2019) में काम किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved