img-fluid

नसीम शाह ने कुछ दिन पहले की थी कंधे में दर्द की शिकायत, नतीजा टीम से बाहर होना पड़ा

September 19, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । पाकिस्तान (Pakistan)टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह (bowler naseem shah)ने टीम मैनेजमेंट से कंधे में दर्द (Pain)की शिकायत (Complaint)कुछ दिन पहले की थी, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया और अब उन्हें लंबे समय के लिए टीम से बाहर (out of the team)होना पड़ा है।


आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका तेज गेंदबाज नसीम शाह के रूप में लगा है। नसीम शाह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं, जबकि अगले कई महीने तक वे क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। एशिया कप 2023 के दौरान उनको चोट लगी थी, जिसे ठीक होने में वक्त लगेगा। हालांकि, नसीम शाह की ये चोट गंभीर नहीं होती, अगर टीम मैनेजमेंट ने इस पर ध्यान दिया होता।

पाकिस्तानी मीडिया में जिस तरह की रिपोर्ट चल रही हैं, उसकी मानें तो नसीम शाह ने टीम मैनेजमेंट को कुछ दिन पहले ही बता दिया था कि उनके कंधे में दर्द है। हालांकि, किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया और ये चोट गंभीर होती चली गई, जिसके चलते उनको क्रिकेट एक्शन से दूर होना पड़ा है। वे एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ खेले थे, लेकिन अपने कोटे के सभी ओवर पूरे नहीं कर पाए थे।

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नसीम शाह कई दिनों से कंधे में दर्द की शिकायत कर रहे थे, लेकिन किसी ने उनकी चोट पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने नसीम को अच्छे से ट्रीट नहीं किया और उनकी चोट ज्यादा खराब होती चली गई। नसीम शाह ने अपनी पेस से एशिया कप 2023 में काफी प्रभावित किया था। भारतीय बल्लेबाजों को उन्होंने परेशान किया था, लेकिन अब वे लंबे समय के लिए टीम से बाहर हैं।

Share:

  • बप्पा के पूजन का उत्तम मुहूर्त केवल 02:27 मिनट, जानें स्थापना विधि, शुभ संयोग, साम्रगी व सबकुछ

    Tue Sep 19 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। हिंदू धर्म (Hindu Religion)में किसी भी अच्छे काम की शुरुआत करने से पहले भगवान श्रीगणेश (Shri Ganesh)की पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग (Almanac)के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश (Lord Ganesha)का जन्मोत्सव (birthday celebration)मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा की मूर्ति स्थापना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved