
मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) से सुबह-सुबह एक बुरी खबर सामने आई. खबरों के मुताबिक, साउथ के फेमस एक्टर और कम्पोजर विजय एंटनी की 16 वर्षीय बेटी मीरा एंटनी ने सुसाइड (Suicide) कर लिया है. मंगलवार सुबह सामने आई इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया है. जानकारी के अनुसार तड़के 3 बजे के करीब विजय को बेटी की आत्महत्या (Suicide) की खबर सामने आई थी. जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
अल सुबह 3 बजे विजय जब अपनी बेटी के कमरे में गए तो वह फंदे से झूलती मिली. इसके बाद विजय स्टाफ की सहायता से बेटी को हॉस्पिटल ले गए जहां, उसे मृत घोषित कर दिया गया. विजय की बेटी 12वीं की छात्रा थी. मंगलवार सुबह से ही इस खबर को लेकर पूरे मनोरंजन जगत में शोक की लहर है.
विजय साउथ सिनेमा का जाना पहचाना नाम हैं. 24 जुलाई 1975 को जन्में विजय ने साउंड इंजीनियर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे म्यूजिक भी कम्पोज करने लगे थे. विजय ने फिल्म Naan के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. साल 2006 में एंटनी ने फातिमा से शादी की थी. विजय की बेटी के निधन की खबर के बाद से उनके घर पर परिचितों का तांता लगना शुरू हो गया है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved