img-fluid

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में बड़े बदलाव के संकेत, शाहीन अफरीदी को मिल सकती बड़ी जिम्मेदारी

September 19, 2023

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 में पाकिस्तान टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद उनकी काफी ज्यादा आलोचना देखने को मिल रही है. अब वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम के एलान को लेकर यह सामने आ रहा है कि बड़े चयनकर्ता बड़े बदलाव कर सकते हैं. एशिया कप में पाकिस्तान के कई बड़े खिलाड़ी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके. इसमें सबसे आगे टीम के उप-कप्तान शादाब खान का नाम शामिल है.

अब वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए शादाब खान से यह जिम्मेदारी लेकर स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को सौंपी जा सकती है. शादाब एशिया कप में केवल 6 विकेट लेने में कामयाब हो सके थे, लेकिन सुपर-4 में भारत और श्रीलंका के खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था. ऐसे में वर्ल्ड कप के लिए टीम में उनकी जगह भी खतरे में दिख रही है, जिसमें अबरार अहमद को शामिल किया जा सकता है.


बता दें कि एशिया कप से बाहर होने के बाद पाक कप्तान बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच ड्रेसिंग रूम में विवाद की खबरें भी सामने आई थी. पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर होने के साथ अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की फिटनेस से भी जूझना पड़ रहा है. इसमें तेज गेंदबाज नसीम शाह कंधे की चोट की वजह से पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. इसके अलावा हारिस रऊफ की भी फिटनेस पर संशय की स्थिति कायम है.

अबरार ने टेस्ट में दिखाया अब तक अपनी स्पिन का जादू
अबरार अहमद को लेकर बात की जाए तो दाएं हाथ के लेग स्पिनर को अब तक पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिला है. अबरार ने 6 मैचों में 31.08 के औसत से 38 विकेट हासिल कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक भी उनके प्रदर्शन से काफी खुश हैं.

Share:

  • कलेक्टर इलैया राजा टी पहुंचे खजराना गणेश मंदिर की पूजा अर्चना

    Tue Sep 19 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved