img-fluid

नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पर ओवैसी ने साफ किया रुख, ‘महिला आरक्षण बिल के अंदर…’

September 19, 2023

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार (19 सितंबर) को महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) को लेकर सरकार के सामने मांग रखी. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल के अंदर मुस्लिम और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए कोटा हो.

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा, ”आप किसे प्रतिनिधित्व दे रहे हैं? जिनका प्रतिनिधित्व नहीं है. उन्हें प्रतिनिधित्व दिया जाए जिनका कि प्रतिनिधित्व नहीं है. इस बिल में बड़ी खामी यह है कि इसमें मुस्लिम महिलाओं के लिए कोई कोटा नहीं है. इस कारण हम इसके खिलाफ हैं.”


नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लोकसभा में मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पेश किया.

क्या प्रावधान है?
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (18 सितंबर) को महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दी थी. राज्यसभा से 2010 में पारित महिला आरक्षण विधेयक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था.

Share:

  • गणेश उत्सव आज से शुरू हुआ, अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए जरूर करें ये 12 उपाय

    Tue Sep 19 , 2023
    डेस्क। आज से दस दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हो रही है। गणेश उत्सव भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से लेकर चतुर्दशी तक मनाया जाता है। गणेश उत्सव के पहले दिन श्री गणेश जी की घर में स्थापना की जाती है और पूरे दस दिनों तक उनकी विधि-विधान से पूजा करके आखिरी दिन गणेश विसर्जन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved