
छिंदवाड़ा: शिवसेना-यूबीटी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) छत्रपति शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए छिंदवाड़ा (Chhindwara) के पाढुंर्णा पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. मंच से आदित्य ठाकरे ने कहा कि ”कमलनाथ (Kamalnath) जी आपको सीएम की कुर्सी पर देखना चाहता हूं, शपथ ग्रहण की तारीख बताइए.”
पांढुर्णा के एमपीएल ग्राउंड में जनसभा का आयोजन किया गया था. जनसभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र से विधायक और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा. आदित्य ठाकरे ने सभा में आए लोगों से पूछा कि 2014 के पहले गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम क्या थे और अब क्या हैं. बता दें कि प्रदेश की सियासत में पहली बार कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता एक ही मंच पर नजर आए हैं.
जनसभा को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने मध्य प्रदेश की धरती से महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर भी निशाना साधा. आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीते दिनों छत्रपति संभाजी नगर में कार्यक्रम था. वहां इलीगल सीएम चिट्ठी निकाल रहे थे कि शेर के बच्चे का नाम क्या दिया जाए. पहली चिट्ठी में नाम श्रावणी आया. उन्होंने नाम रख दिया, दूसरी चिट्ठी में नाम आया- आदित्य, वे डर गए और चिट्ठी बाजू में रख ली.
कार्यक्रम के दौरान मंच से ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने इमरजेंसी के समय के किस्से सनाते हुए कहा कि ”उस समय संजय गांधी ने बाला साहेब से बात की. मुझे मुंबई जाने के लिए कहा. मैंने पूछा क्या जाना है, क्या बात करना है., उन्होंने कहा कि बाला साहब को मनाना है कि आप इमरजेंसी को सपोर्ट करें. मैं मुंबई गया, बाला साहब से ढाई घंटे बात की. मैंने कहा कि आप जानते हैं देश में इमरजेंसी है, इतनी पार्टियां विरोध कर रही हैं. उन्होंने बीच में ही टोकते हुए कहा कि शिवसेना आपको सपोर्ट कर रही है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved