img-fluid

भारत से बढ़ते तनाव के बीच Canada के पहले सिख सीनेट सरबजीत ने दिया इस्तीफा

September 24, 2023

जालंधर (Jalandhar)। कनाडा-भारत (Canada-India) के बीच बढ़ चुके तनाव के बीच कनाडाई सीनेट (Canadian Senate) से भारतीय मूल (Indian origin) के सरबजीत सिंह मरवाह (Sarabjit Singh Marwah) ने इस्तीफा दे दिया है। कनाडा की सीनेट में नियुक्त होने वाले मारवाह पहले सिख थे और उनका कार्यकाल 2026 तक था। उन्हें कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) ने सीनेट में नियुक्त किया था।

कौन हैं सरबजीत सिंह मरवाह
सरबजीत सिंह मरवाह का जन्म कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था। वह दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के पूर्व छात्र हैं और उनके पास कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री है। 70 के दशक के अंत में, मारवाह एक वित्तीय विश्लेषक के रूप में स्कोटिया बैंक में शामिल हुए और बाद में वह बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) बन गए।


इसके बाद उन्हें बैंक के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष, मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में नियुक्त किया गया और उपाध्यक्ष और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया गया। 2008 में उन्हें बैंक के उपाध्यक्ष और सीओओ के रूप में फिर से नामित किया गया था, जिस पद से वे 2014 में सेवानिवृत्त हुए।

मरवाह ने टोरंटो स्टार दैनिक, टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव जैसे कई प्रसिद्ध कनाडाई संस्थानों के बोर्ड में काम किया है। वह कनाडा के सिख फाउंडेशन के संस्थापकों में से एक हैं, जो प्रवासी समुदाय के बीच सिख संस्कृति और कला को बढ़ावा देते रहे हैं।

10 नवंबर 2016 को सरबजीत मरवाहा ने पदभार ग्रहण किया था और कनाडा के पहले सिख सीनेट बन गए थे। उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया? इसके बारे में उन्होंने खुलकर नहीं बताया है लेकिन भारत-कनाडा के तनाव के बीच आया यह इस्तीफा चर्चा का विषय बन चुका है।

Share:

  • 'No Car Day' पर साइकिल से दफ्तर पहुंचे इंदौर कमिश्‍नर, बोले- 'देखना साइकिल कोई चोरी न कर ले'

    Sun Sep 24 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। इंदौर (Indore)में पर्यावरण संरक्षण और ट्रैफिक से बचने के उद्देश्य (Objective)से शुक्रवार को नो कार डे घोषित किया गया था. इस दौरान इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंज देउस्कर (Indore Police Commissioner Makranj Deuskar)कार की जगह साइकिल (Bicycle)से अपने ऑफिस (Office)पहुंचे थे.   इंदौर (Indore) महापौर की पहल पर शुक्रवार को यहां पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved