img-fluid

मालिक के मेहमानों को उज्जैन लेने जा रहे ड्राइवर की हादसे में मौत

September 25, 2023

  • धरमपुरी के पास कार पलटी

इंदौर (Indore)। मालिक के मेहमानों को लेने कार से उज्जैन जा रहे एक कार चालक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। आज सुबह ही वह कार से उज्जैन के लिए निकला था। हादसे को लेकर अलग-अलग बातें बताई जा रही हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है। 37 साल का सोपान पिता समाधान बोरे निवासी तिरुपति नगर इंदौर से फॉच्र्यूनर कार लेकर उज्जैन के लिए निकला था। इस दौरान धरमपुरी के पास उसकी कार के सामने कोई वाहन आया तो उसकी कार उससे टकराते हुए पलट गई। हादसे में सोपान की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इसी हादसे को लेकर दूसरी बात यह सामने आ रही है कि टायर फटने से कार पलट गई।


सोपान रानीबाग में रहने वाले किसी अविनाश के यहां ड्राइवरी करता था। अविनाश ने उसे फोन कर कहा था कि उज्जैन में मेहमान आ रहे हैं, उन्हें इंदौर लेकर आना है। इसके चलते वह आज सुबह कार से उज्जैन के लिए निकला था। इसी प्रकार 65 साल के रमेश पराडे उर्फ मुंशी निवासी कुलकर्णी का भट्टा पत्नी पुष्पा की थेरेपी कराने के लिए अस्पताल के लिए एक्टिवा से निकले, इस बीच दंपति को परदेशीपुरा के पास स्थित मंदिर के सामने रिक्शा वाले ने टक्कर मार दी। घटना में रमेश पराड़े की मौत हो गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि उनकी पत्नी पुष्पा भी घायल हुई है।

Share:

  • 51 से अधिक शास्त्रीय वाद्य के साथ जुगलबंदी डॉक्टर संतोष देसाई ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

    Mon Sep 25 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved