img-fluid

PM मोदी का विपक्ष पर वार, कहा- ‘महिलाओं को जाति, धर्म के नाम पर बांटने की हो रही कोशिश’

September 27, 2023

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (27 सितंबर) को आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर जिले के बोदेली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष ने आरक्षण की राजनीति की, लेकिन जब तक मैं सीएम नहीं बना, गुजरात के आदिवासी इलाकों में कोई विज्ञान विद्यालय नहीं था.

उन्होंने कहा कि मेरे नाम पर कोई घर नहीं है, लेकिन मैंने देश की अनेक बेटियों के नाम पर घर देने के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि तीन दशकों से अधर में पड़ी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति हमारी सरकार ने लाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीबों को घर, पानी, सड़क, बिजली और शिक्षा मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है. आज देशभर में गरीबों के लिए चार करोड़ से ज्यादा पक्का घर बनाए जा चुके हैं. आदिवासियों को उनकी इच्छा के अनुसार घर बनाए गए हैं.

इसके बाद पीएम मोदी वडोदरा पहुंचे और यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. यहां उन्होंने नारी शक्ति वंदन से जुड़े कार्यक्रम में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इन लोगों ने महिला आरक्षण बिल को तीन दशकों तक रोके रखा. पीएम मोदी ने कहा, ”आरक्षण बिल पास होने के बाद विपक्ष महिलाओं को जाति, धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहा है.”


बता दें कि कांग्रेस, सपा, जेडीयू, आरजेडी समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने महिला आरक्षण बिल में ओबीसी आरक्षण जोड़ने की मांग की है. साथ ही महिला आरक्षण कानून को जल्द से लागू करने की मांग उठायी है.

वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन
इससे पहले ‘वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन’ के 20 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने 20 साल पहले ‘वाइब्रेंट गुजरात’ के छोटे-छोटे बीज बोए थे और आज यह एक बड़े पेड़ के रूप में विकसित हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात ऐसे समय में सफल हुआ जब तत्कालीन केंद्र सरकार राज्य की औद्योगिक प्रगति के प्रति उदासीन थी.

इस कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने कहा कि देश ऐसे मोड़ पर खड़ा है कि वह जल्द ही वैश्विक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरेगा. उन्होंने कहा कि वैश्विक एजेंसियां और विशेषज्ञ भी इस बात के संकेत दे रहे हैं.

Share:

  • निज्जर की हत्या पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों का खंडन किया विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने

    Wed Sep 27 , 2023
    नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस.जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) ने निज्जर की हत्या पर (On Nijjar’s Murder) कनाडा के प्रधानमंत्री (Canadian Prime Minister) जस्टिन ट्रूडो के आरोपों का (Justin Trudeau’s Allegations) खंडन किया (Denied) । कनाडा स्थित खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत की संलिप्तता को लेकर कनाडा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved