
बंगलूरू। कर्नाटक के रामानगर जिले के मगदी तालुक में रिटर्निंग अधिकारी और उनकी टीम पर चार अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। यह घटना 27 सितंबर की है जब रिटर्निंग अधिकारी अपनी टीम के साथ हुलेनहल्ली दुध उत्पादक सहकारी समिति का चुनाव कराने गए थे। हमलावरों ने उनके साथ लूटपाट भी की, जिसमें 250 मतपत्र और दो लैपटॉप लूट लिए गए। इस घटना में चारों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved