त्योहारी सीजन… जमकर होगा कारोबार, हर सेक्टर के व्यापारी खुश
नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona epidemic) खत्म होने के बावजूद लगभग दो साल तक इसकी दहशत की चपेट में रहे दुनियाभर (worldwide) के बाजार अब पूरी तरह उबर चुके हैं। विशेषकर भारत (India) में इस बार त्योहारी सीजन (festive season) पर जमकर कारोबार होने की संभावना व्यक्त की गई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार देश में 90 हजार करोड़ रुपए का ऑनलाइन कारोबार होने की संभावना है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 30 फीसदी अधिक है। लगभग हर सेक्टर में जमकर खरीदारी होगी। गणेश चतुर्थी से ही बाजार में इसका असर देखा गया। दीपावली तक ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, टेक्सटाइल और फैशन सेक्टर में जमकर कारोबार होगा। विशेषकर ऑनलाइन कारोबार ज्यादा होने की संभावना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved