महू क्षेत्र में भी एक युवक का तैरता शव मिला, नहीं हुई शिनाख्त
इंदौर। गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के दौरान जहां इंदौर के गांधी नगर (Gandhi Nagar) में तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई, वहीं सिमरोल क्षेत्र (Simrol Area) में भी इंदौर (Indore) का एक युवक डूब गया। महू में भी एक युवक की लाश मिली, पर उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
सिमरोल पुलिस (Simrol Police) ने बताया कि खजराना थाना क्षेत्र के गणेश नगर (Ganesh Nagar) में रहने वाला 19 साल का सुजल पिता मुकेश जांगीर कल मोहल्ले वालों के साथ गणेश विसर्जन के लिए सिमरोल के बाईग्राम रोड स्थित सेंडल मेंडल के पास नदी में गया था। शाम 6 बजे के आसपास सभी लोग गणेश विसर्जन कर रहे थे, तभी सुजल पैर फिसलने के चलते नदी में डूब गया। हालांकि कुछ देर बाद ही उसे बाहर निकाल लिया गया और महू के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। परिजन को उम्मीद थी कि उसकी सांसें चल रही हैं, जिसके चलते वे उसे इंदौर के अस्पताल लेकर आए। यहां भी उसे मृत बता दिया गया। सुजल फस्र्ट ईयर का छात्र था। उसकी एक बहन और एक भाई है। उधर महू पुलिस ने बताया कि तेलीखेड़ा स्थित गंभीर नदी में एक युवक का शव तैरता मिला। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। वह अंडरवियर पहना हुआ है। संभवत: नहाने के दौरान हादसे का शिकार हुआ होगा। उसकी शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों में पुलिस उसकी तस्वीर लेकर घूम रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved