ग्वालियर (Gwalior)। मध्यप्रदेश (MP) में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नेताओं ने अपनी पूरी तरह से तैयारी कर ली है, हालांकि इस चुनाव कुछ अलग ही दिखाई देने लगा है, क्योंकि टिकट कटने को लेकर कई नेता अभी से अपनी चुनाव न लड़ने की असहमति जताने लगे है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 30 सितंबर को ग्वालियर पहुंचे. उन्होंने यहां कहा कि अपनी सियासी बल्लेबाजी पर बात की। उन्होंने कहा कि सियासत में कभी कोई पीछे नहीं जाता है. सियासत में सदैव क्रिकेट की तरह फ्रंट फुट पर खेलना चाहिए. मेरा सौभाग्य है कि मेरा ग्वालियर बदल रहा है. ग्वालियर को 80 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात मिल रही है. इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद देता हूं. विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में जो निर्देश दिया जाता है उसका पालन करना हर कार्यकर्ता का दायित्व ही नहीं धर्म होता है।
बुआ के चुनाव न लड़ने पर ये बोले सिंधिया
आने वाले दिनों में भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता का भरपूर आशीर्वाद कमल के फूल के साथ रहेगा. बुआ यशोधरा राजे सिंधिया के विधानसभा चुनाव न लड़ने के सवाल पर बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने कहा कि उनके चुनाव न लड़ने का निर्णय पूरी तरह पार्टी लेगी. हम सब कार्यकर्ता हैं और पार्टी ही हमारे लिए निर्णय लेती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved