
भोपाल। अब तक कई दिग्गजों को मैदान में उतार चुकी भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी परीक्षा में डाल सकती है। उन्हें भी विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी की जा रही है। भाजपा के कई दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। ऐसे में भाजपा सिंधिया को भी परख सकती है।
उनके लिए मालवा के किसी क्षेत्र की तलाश की जा रही है, ताकि उनके प्रभाव का इस्तेमाल किया जा सके। उधर राजस्थान में भी भाजपा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं को उनके घर में ही घेरने की रणनीति तैयार की है। पार्टी नेतृत्व वसुंधरा को गहलोत के खिलाफ चुनाव में खड़ा कर सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved